LPG Gas Price Today: एलपीजी गैस की बढ़ती खपत को देखते हुए हमारे देश की एलपीजी गैस वितरण करने वाली कंपनियां समय-समय पर एलपीजी गैस की नई कीमतों में संशोधन कर लिस्ट जारी करती रहती हैं।
पिछले वर्षों की तुलना में मौजूदा समय में एलपीजी सिलेंडर की काफी अधिक हो गई है। देश की अलग-अलग राज्यों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत है काफी ऊपर नीचे होती हैं। यदि आप भी एलपीजी गैस रेट की नई सूची देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
LPG Gas Price Today
उत्तर प्रदेश राज्य में 23 अगस्त 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर की नए रेट लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के माध्यम से राज्य के सभी जिलों की एलपीजी गैस की कीमतों का विवरण किया गया है। कुछ जिला में एलपीजी गैस की कीमत काफी बड़ी हुई है और कुछ जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हमें थोड़ी कमिंग देखने में नजर आई है।
एलपीजी गैस के रेट को प्रभावित करने वाले कारण
हमारे देश की तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस की कीमतों को जरूरत के आधार पर संशोधित किया जाता है।
- एलपीजी गैस की कीमत का बदलाव विनिमय रेट के आधार पर किया जाता है
- वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत दो के आधार पर ही रेट निर्भर करता है
- देश में बढ़ते महंगाई के स्तर को देखते हुए एलपीजी गैस की कीमत प्रभावित होती है
- एलपीजी गैस के बढ़ते हुए रेट के कारण इन कीमतों में संतुलन किया जाता है।
जिला अनुसार एलपीजी गैस रेट
एलपीजी गैस सिलेंडर की जारी की गई नई कीमत सूची के अनुसार हम बात करें तो उत्तर प्रदेश राज्य में हमें सबसे सस्ता सिलेंडर गाजियाबाद नोएडा में 14.2 किलोग्राम वाला ₹800 का देखने को मिल रहा है। जबकि सोनभद्र और रोबोट्सगंज जिलों में हमें 972 और 922 का सिलेंडर अपनी उच्च कीमत टच कर रहा है।
एलपीजी गैस नई रेट लिस्ट कैसे देखे?
राज्य के ऐसे सभी एलजी उपयोगकर्ता जो एलपीजी गैस सिलेंडर की नई संशोधित की गई कीमतों की लिस्ट जानना चाहते हैं तो उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर ऑनलाइन अपने फोन पर ही एलपीजी गैस की रेट लिस्ट चेक कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

I’m a content writer with 5 years of experience, specializing in Government Schemes and Job Opportunities. I simplify complex updates into clear, helpful content for aspirants and citizens. Passionate about public awareness, I aim to make government info accessible, reliable, and useful for everyone seeking the right opportunity.